मेरी नजरो में दुनिया........

मेरी नजरो में दुनिया
मां की दुलारी बिटिया हूं मैं| मगर आपके लिए तो ,पापा हमेशा से इस दुनिया की सबसे खूबसूरत परी हूं मैं |याद है पापा ,दादी के सामने आपके कपड़े पहनकर आप की नकल करना और आपकी हर जरूरत पर सबसे पहले दौड़ पड़ना चाहे पानी का गिलास देना हो या आपकी बाइक का चाबी| मेरे लिए तो आप भी इस दुनिया के सबसे strongest man  एक superhero हो पापा|  मेरे पापा जैसा कोई नहीं यही अभिमान है मेरा|  खुश किस्मत हो जो आपने मुझसे बेशुमार प्यार किया, और इस दुनिया से जीतने का साहस मुझ में भर दिया|  बेटों की इस दुनिया में मुझे कभी किसी से कम नहीं समझा| मुझे कभी पराया ना होने देना .........

Comments

Popular posts from this blog

एक लड़की है जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती है

💔 breakup

#streee